Parwati Wanted Lord Shiva to be her husband, So She wanted to please him and his heart to do this, She left her parents and even her kingdom and went to tapovana for worship.
भगवान नारद के कहने पर जब माता पार्वती शिव जी को पाने के लिए तपस्या करने के लिए जंगलों में चली गई थी तब उनकी मां मैनावती ने नारद भगवान को बहुत खरी खोटी सुनाई थी। उन्होंने नारद भगवान को अपने बेटी को भटकाने को लेकर काफी वियोग किया था और रोष जताया था। ऐसे में जब नारद भगवान ने उनकी मां मैनावती को पार्वती मां की सच्चाई बताई तब जाकर उनको सुकून मिला था।